साड़ी को गलत तरीके से पहनने से होता है कैंसर : भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार साड़ी का पहनावा बेहद ही खास और महत्वपूर्ण माना जाता है. बड़े बुजर्गों का कहना है कि साड़ी भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक अभिन्न अंग है। साड़ी महिलाओं के लिए एक ज़रूरी सुरुचिपूर्ण परिधान है डेली वियर हो या किसी खास ऑकेजन की बात हो, अधिकतर महिलाएं साड़ी पहनना ही पसंद करती है.अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो जरा सा सावधान होने की जरूरत है। दरअसल हाल ही में वर्धा के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और बिहार के मधुबनी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दो कैंसर पीड़ित महिलाओं का इलाज किया है और उन्हें होने वाले कैंसर को ‘पेटीकोट कैंसर’ (Cancer ) का नाम दिया हैं। आपको बता दें कि ये अपकी पसंदीदा साड़ी कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का कारण बन सकती है।
आपको बता दें कि ये कैंसर साड़ी को गलत तरीके से पहनने से होता है. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च में डॉक्टर्स ने बताया है कि यह पेटीकोट की कमर की डोरी को सही तरीके से न बांधने पर होता है.बहुत- सी महिलाएं पेटीकोट की डोरी को कसकर बाधंती है और इस खतरनाक बीमारी की यही वजह बन जाती है. उनका कहना है कि पेटीकोट बांधने के गलत तरीके से स्किन कैंसर व अन्य स्वास्थ्य जोखिम हो सकते हैं। पेटीकोट की डोरी अगर कस कर बांधी गई है तो लंबे समय तक लगातार दबाव और घर्षण के कारण त्वचा में जलन हो सकती है और यह अल्सर का कारण बन सकत है। रेयर केस में इससे सूजन और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी पनप सकता है।
इन महिलाओं को ज्यादा है खतरा
ये बीमारी उन महिलाओं को प्रभावित करती है जो हर रोज साड़ी पहनती है.गर्म और नमी भरे वातावरण होने के कारण पेटीकोट की डोरी से होने वाली इरीटेशन काफी ज्यादा बढ़ सकती है। ग्रामीण इलाकों में जहां स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच आज भी कम है, वहां की महिलाओं को ये खतरा ज्यादा है। कम जागरूकता होने के कारण वे आमतौर पर त्वचा का रंग बदलने जैसे शुरुआती लक्षणों पर उतना ध्यान भी नहीं देती है। और इन लक्षणों को Serious नही लेती है और धीरे -धीरे ये लक्षण गंभीर रूप ले लेते है. और महिलाएं इस गंभीर बीमारी का शिकार हो जाती है.
बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
भले ही यह कंडीशन रेयर हो लेकिन इससे सबक ले कर सावधानियां बरतने की जरूरत है।
अगर आप भी रोजाना साड़ी पहनती हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। सबसे पहले तो टाइट पेटीकोट पहनना अवॉइड करें।
पेटीकोट की डोरी को कसकर कमर पर ना बांधे।
खासतौर से अगर उस एरिया पर रंग बदलने और खुजली होने जैसी प्रॉब्लम दिखाई दे रही हैं, तब तो ऐसे कपड़े पहनना अवॉइड ही करें।
घर पर जितना हो इलास्टिक वाले ढीले कपड़े ही पहनें। साथ ही कमर के इस एरिया की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें।