SalmanKhanBirthday : सलमान ने पैपराजी संग काटा केक, जन्मदिन मनाने फॉर्महाउस पहुंचा खानदान :- बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपनी उम्र का एक और बड़ा मील का पत्थर पार कर चुके हैं. जी हां, सबके चहेते सलमान खान अब 60 साल के हो गए हैं. इस खास मौके का जश्न मनाने के लिए भाईजान ने अपने पनवेल वाले फार्महाउस को चुना, जहां बीती रात एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया. इस जश्न में ग्लैमर से ज्यादा अपनापन नजर आया, क्योंकि इसमें सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए।
अक्सर देखा जाता है कि सितारे अपनी प्राइवेट पार्टियों में मसरूफ रहते हैं, लेकिन सलमान खान का अंदाज हमेशा अलग होता है. जैसे ही घड़ी की सुइयों ने रात के 12 बजाए, सलमान अपनी पार्टी छोड़कर बाहर तैनात पैपराजी के बीच पहुंच गए. काले रंग की टी-शर्ट, ब्लू डेनिम जींस और क्लीन शेव कूल लुक में सलमान बेहद फिट और खुश नजर आ रहे थे।
खाली पेट पपीता खाने के फायदे
उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ मिलकर एक खूबसूरत लाल और सफेद रंग का केक काटा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि सलमान ने न सिर्फ केक काटा, बल्कि खुद अपने हाथों से वहां मौजूद फोटोग्राफर्स को केक खिलाया।
इतना ही नहीं, एक इमोशनल पल तब आया जब सलमान ने वहां मौजूद एक महिला पत्रकार को गले लगाकर उनके माथे को चूमा. भाईजान का यह सादगी भरा अंदाज देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
शुक्रवार की शाम से ही पनवेल फार्महाउस पर मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. सलमान के पिता सलीम खान सबसे पहले पहुंचने वालों में से थे. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी समेत इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे इस जश्न का हिस्सा बनने पहुंचे. फार्महाउस के अंदर की रौनक तो अलग ही थी, लेकिन बाहर सलमान का पैपराजी के साथ हंसना-मुस्कुराना इस जन्मदिन की सबसे बड़ी हाईलाइट बन गया।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
काम की बात करें तो पिछला कुछ समय सलमान के लिए मिला-जुला रहा है. उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ पर्दे पर आई तो जरूर, लेकिन दर्शकों से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी. इसके अलावा उन्होंने आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक कैमियो किया और छोटे पर्दे पर ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट करते हुए नजर आए।
अब फैंस की नजरें उनकी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर टिकी हैं. अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी. यह फिल्म 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई उस ऐतिहासिक झड़प पर आधारित है, जहां बिना हथियारों के सिर्फ शौर्य और हिम्मत के दम पर मुकाबला हुआ था।
