क्या आप बता सकते हैं कि किसी भैंसे की कीमत ज्यादा से ज्यादा कितनी हो सकती है ? बिलकुल नहीं बता पाएंगे क्योंकि ये कीमत आपकी सोच से कहीं ज्यादा है लाख दो लाख नहीं , करोड़ दो करोड़ नहीं बल्कि जनाब कीमत है बीस करोड़ से ज्यादा है। यह सुनकर आपकी तरह ज्यादातर लोग चौंक जाते हैं लेकिन यह सच है। आपको बता दे की 10 करोड़, 20 करोड़ और 23 करोड़ के भी भैंसे बिक रहे हैं। दरअसल हाल ही में मेरठ में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेला लगा। जहां पर पशुपालक, किसान और करोड़ों का भैंसा भी वहां आया। जिसमें सबसे महंगा भैंसा, जिसका नाम अनमोल था वह 23 करोड़ का था। इसके अलावा एक भैंसा था जिसका नाम विधायक था उसकी कीमत 20 करोड रुपए थी।
23 करोड़ का अनमोल भैंसा चलता है AC गाड़ी से, खाता है काजू बादाम, सेल्फी के लिए लगती है भीड़
आपको बता दे कि यह शुद्ध मुर्रा नस्ल है। मुर्रा नस्ल सबसे ज्यादा दूध देने वाली नस्ल मानी जाती है। लेकिन यह जो भैंसा था। वह देखने में बहुत ताकतवर, चमकदार त्वचा, काले रंग के बाहुबली दिखाई पड़ रहे थे। जिसे देखकर हर कोई उनकी तरफ आकर्षित हो रहा था और उनकी कीमत जानकर हर कोई हैरान था।
भैंसा खाता है काजू-बादाम
करोड़ों रुपए का यह भैंसा कोई आम खुराक नहीं लेता है। बल्कि यह पोषक तत्वों से भरा महंगा महंगा काजू बादाम खाता है। जिसमें अनमोल भैंसा जो 23 करोड़ का है। उसके पालक बलविंदर सिंह बताते हैं कि अनमोल भैंसा 8 साल का है और वह काजू, बादाम रोजाना खाता है। जिससे एक दिन में वह ₹1500 का खुराक लेता है। वही जो 20 करोड रुपए का विधायक भैंसा है उसके पालक नरेंद्र सिंह है यह हरियाणा के रहने वाले हैं यह बताते हैं कि इनका मुर्रा नस्ल का भैंसा है जो कि उनके पूर्वजों से इन्हें मिला है।
सेल्फी लेने के लिए लोगो की लगती है भीड़
इन भैंसों की ठाठ-बात भी कम नहीं है। इन्हें देखते ही हर कोई इनके साथ सेल्फी लेने के लिए तैयार हो जाता है। आपको बता दे कि यह भैंसा AC वाले गाड़ी से आता-जाता हैं। इनके लिए AC वैन की व्यवस्था की जाती है। मेला में जब उनकी एंट्री हुई तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए खड़े हो गए। इनकी लम्बाई-ऊंचाई ही इतनी बेहतरीन होती है कि हर कोई इन्हे देखकर ही हैरान हो जाता है।