बड़ी ख़बर, पत्नी की पीठ पर चढ़ा पति – ख़ास है वजह :- सावन में कांवड़ियों की भीड़ है शिव मंदिरों में आस्था की गूँज है। तरह तरह के वीडियो आपको दिखाई दे रहे होंगे। कहीं हिंसक उत्पात मचाते लोग हैं तो कहीं कठोर परिश्रम से जलाभिषेक को जाते शिवभक्त हैं। इन सबसे अलग एक तस्वीर आपको दिखाते हैं … हरिद्वार में सावन के मौके पर आस्था और प्रेम की अनोखी मिसाल देखने को मिली है. आस्था का एक अनोखा नजारा कैद किया गया है. यहां एक महिला ने अपने अस्वस्थ पति को पीठ पर बैठाकर भगवान शिव के दर्शन कराए।
ये भावुक रिश्ता है जहाँ पत्नी पति का संकल्प पूरा करने पीठ पर लादकर मंदिर पहुँचती है और अपने जीवन साथी की कामना पूरी करते हुए जलाभिषेक कराती है। इस भावुक पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. जिसे लोग प्रेम और भक्ति की सच्ची तस्वीर बता रहे हैं.पति को अपने कंधों पर लिए बाबा के दर्शन को पहुंची पत्नी का यह दृश्य देख लोग हैरान रह गए. लोग श्रद्धा से भर उठे. महिला की जिंदादिली देख लोगों में कौतुहल है।
जानकारी के मुताबिक मोदीनगर के रहने वाले सचिन सालभर पहले पैरों से लाचार हो गए. इस दिव्यांग स्थिति में भी उन्होंने हरिद्वार जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने का संकल्प लिया. जिसके बाद पति की इच्छा को पूर्ण करने का जिम्मा उनकी पत्नी ने उठाया. वह अपने पति को हरिद्वार लेकर गई और कंधों पर बैठाकर मंदिर में दर्शन कराए.ऐसा प्रेम और भक्ति आज के समय में दिखाई देती है तो रिश्तों की मजबूत डोर और आस्था की गहरी जड़ों का एहसास होता है। आप भी अपने रिश्तों को ऐसे ही स्नेह और सहयोग से मजबूत करें जिससे परिवार में ईश्वर की कृपा और खुशहाली बनी रहे।