November Wedding Muhurat : जान लें नवंबर में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त :- साल की सबसे बड़ी एकादशी देवउठनी एकादशी आज एक नवंबर को मनाई जा रही है. कल ही देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा और विधि-विधान से भगवान श्री हरि विष्णु का पूजन किया जाएगा. देवउठनी एकादशी देवोत्थान और प्रबोधनी एकादशी भी कहते हैं. इस दिन भगवान चार माह की लंबी योगनीद्रा से उठते हैं. भगवान के उठने के साथ ही चातुर्मास का समापन हो जाता है।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
भगवान विष्णु जब चार माह के लिए योगनिद्रा में लीन होते हैं, तब यह चातुर्मास प्रारंभ होता है. इस चातुर्मास में हिंदू धर्म में विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य वर्जित होते हैं, लेकिन देवउठनी एकादशी पर भगवान के योगनिद्रा से उठने के साथ ही विवाह समेत ये सारे शुभ काम फिर शुरू कर दिए जाते हैं. यानी कल से विवाह समेत सभी शुभ कार्य फिर शुरू हो जाएंगे।
ऐसे में आइए जानते हैं कि नवंबर माह में विवाह के शुभ मुहूर्त कितने हैं. साथ ही जानते हैं कि विवाह के ये शुभ मूहूर्त किन-किन तारीखों पर पड़ रहे हैं?
नवंबर में विवाह के मुहूर्त
18 नवंबर 2025, मंगलवार
19 नवंबर 2025, बुधवार
21 नवंबर 2025, शुक्रवार
22 नवंबर 2025, शनिवार
23 नवंबर 2025, रविवार
24 नवंबर 2025, सोमवार
25 नवंबर 2025, मंगलवार
29 नवंबर 2025, शनिवार
30 नवंबर 2025, रविवार
देवउठनी एकादशी पर विवाह का मुहूर्त नहीं
माना जा रहा है कि सूर्य की चाल की वजह से इस बार देवउठनी एकादशी पर विवाह नहीं होंगे. इस बार देवउठनी एकादशी के दिन सूर्य तुला में रहेंगे. इस वजह से 16 नवंबर तक तुला संक्राति दोष है ।
इसी कारण देवउठनी एकादशी यानी एक नवंबर को कोई विवाह मुहूर्त नहीं है. ऐसा 16 नवंबर तक रहने वाला है. मान्यता है कि सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने के बाद ही विवाह होते हैं. 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद नवंबर माह विवाह शुरू हो जाएंगे।
