राहुल गांधी की शाही सवारी, देखिए उनका लग्ज़री कार कलेक्शन : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 55वां बर्थडे पार्टी और नेताओं ने मनाया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उनकी लंबी उम्र की कामना की है. दरअसल, राहुल गांधी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं – कभी सलून में बाल कटवाते, तो कभी स्टेशन पर कुली बनते हुए, लेकिन जब बात आती है उनकी निजी जिंदगी की, तो राहुल गांधी को कार ड्राइविंग का खास शौक है. वो अक्सर खुद गाड़ी चलाते दिखते हैं. आइए उनके कार कलेक्शन और पसंदीदा SUV के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Toyota Land Cruiser
राहुल गांधी को अक्सर सफेद रंग की Toyota Land Cruiser चलाते हुए देखा गया है. यह एक बेहद दमदार SUV है जो भारत ही नहीं, दुनियाभर में अपनी ताकतवर बनावट और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है. इसमें 4.5 लीटर 32V 1VD-FTV डीजल इंजन दिया गया है, जो 261.49 बीएचपी की पावर और 650 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. यह 7-सीटर SUV प्रति लीटर लगभग 11 किमी का माइलेज देती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 2.10 करोड़ है।
Lexus LX
उनके गैराज में Lexus LX जैसी एक और महंगी SUV भी शामिल है. हालांकि उन्हें इस कार में कम ही देखा गया है, लेकिन यह उनके लग्ज़री टेस्ट को ज़रूर दर्शाती है. Lexus LX में 5.7 लीटर डीज़ल इंजन मिलता है, जो 261 बीएचपी की पावर और 650 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. इस SUV का माइलेज करीब 9.6 किमी/लीटर है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2.33 करोड़ है. यह कार अपने सॉफिस्टिकेटेड डिजाइन और हाई-क्लास कम्फर्ट के लिए पहचानी जाती है।
SUV Tata Safari
हालांकि इन सबके बावजूद राहुल गांधी की सबसे पसंदीदा SUV Tata Safari है. वह अधिकतर इसी गाड़ी से सफर करते हैं और सोनिया गांधी को भी इस SUV में देखा गया है. Tata Safari की बिल्ड क्वालिटी बेहद मजबूत और रग्ड है, जबकि इसका इंटीरियर आरामदायक और स्पेशियस होता है. राहुल गांधी के पास इसका बुलेटप्रूफ वर्जन बताया जाता है. Tata Safari की कीमत 15 लाख से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह SUV भारत में बनी है और देश की सड़कों के हिसाब से एकदम फिट बैठती है।