नदी गदेरों को पार कर पहुंचने का प्रयास कर रही रेस्कयू टीमें :- प्रदेश भर में कल से लगातार हो रही बरसात के चलते कई गदेरों में पानी के साथ मलबा आने से जगह जगह सड़के बंद हो गई है।
जिसकी वजह से सड़क मार्गो पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप पड़ चुकी है तो वही चमोली और रुद्रप्रयाग में आपदा प्रभावित इलाकों तक रेस्क्यू टीमों को भी पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कई जगह SDRF की टीमें में फंस गई है जोकि अब सड़क मार्ग बाधित होने के चलते पहाड़ी और खतरनाक गदेरों को पार करते हुए आपदा प्रभावित इलाके तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।