‘दुनिया के सबसे अच्छे जज’ Frank Caprio का निधन :- कोई भी आज के दौर में कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं काटना चाहता है। इसके कई कई कारण हैं, पहला तो वहां कोई ठीक से बात नहीं करता और दूसरा जज का कठोर होते हैं। लेकिन आज एक ऐसे जज को लेकर चर्चा है जिसको पूरी दुनिया पसंद करती थी और वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। जी हां, अपने शानदार नेचर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर जज फ्रैंक कैप्रियो का निधन हो गया है वो 88 साल के थे।
अमेरिका के जज फ्रैंक को दुनिया के सबसे अच्छा जजों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है। उनके निधन की पुष्टि उनके घरवालों ने की है और दुनियाभर में उनके फैंस दुखी हैं। मृ्त्युशैया पर बनाया वीडियो जज फ्रैंक कैप्रियो का एक वीडियो इस दौरान आग की तरह वायरल हो रहा है जिसमें वो मृत्युशैया पर लेटे हैं और कुछ कह रहे हैं।
मौत के चंद घंटों पहले जज फ्रैंक कैप्रियो ने इसको शूट किया था। इस वीडियो वो लगातार अपने फैंस से स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करते दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि अब वो इस दुनिया से हमेशा के लिए जा चुके हैं। उन्होने कहा, “पिछले साल, मैंने आपसे मेरे लिए दुआएं करने के लिए कहा था, और ये भी है कि आपने ऐसा किया भी, क्योंकि मैं एक बहुत ही कठिन दौर से गुज़रा था।” कानूनन आज तक जज फ्रैंक कैप्रियो की तरफ से किसी निर्दोष को कोई समस्या नहीं हुई है। जाहिर है कि उन्होने कई लोगों को जिंदगियां बचाईं हैं।