रेलवे ट्रैक पर सरिया या सिलिंडर डालकर ट्रेनों को पलटाने की साजिश के मामले में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) अब जांच करेगी। पिछले एक महीने में प्रदेश में ऐसी तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है।
ताजा मामला देहरादून-हरिद्वार के बीच डोईवाला का है, जहां काठगोदाम एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया। जब ट्रेन हरिद्वार की ओर से देहरादून आ रही थी, तब लोको पायलट की सजगता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रैक पर सरिया डालकर ट्रेन को पलटाने की योजना थी, लेकिन समय रहते इसे रोक लिया गया। इससे पहले, रुड़की (हरिद्वार) और रुद्रपुर (ऊधमसिंनगर) में भी इसी तरह की घटनाएं हुई थीं, जिससे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
राज्य सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है। शासन ने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को इस मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने सभी घटनाओं की जांच एसटीएफ को सौंप दी है, जिससे कि साजिशकर्ताओं को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जा सके।
इन घटनाओं से रेलवे की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि सभी रेलवे ट्रैक्स की गहन निगरानी की जाएगी और नियमित रूप से सुरक्षा जांच की जाएगी। इसके अलावा, यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे ट्रैक पर किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखने पर तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचित करें।