विदेश से सोना क्यों लाते हैं भारतीय: भारतीय लोग विदेश से सोना लेकर क्यों आते हैं? जाहिर है कि भारत में सोने को लेकर एक अलग तरह की दीवानगी है. यहां सोना सिर्फ आभूषण भर नहीं है, बल्कि हमारी रीति-रिवाजों से भी जुड़ा है. यही कारण है कि सोना खरीदारों के मामले में भारत दुनिया के बड़े देशों में से एक है. हालांकि बीते कुछ सालों में सोने की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है. वहीं, भारत की तुलना में खाड़ी देशों में सोने की कीमत काफी कम हैं. यही कारण है कि खाड़ी देश का सफर करने वाले भारतीय अपने साथ वहां से सोना लेकर भारत आते हैं. अब सवाल यह है कि सऊदी अरब से भारतीय कितना सोना ला सकते हैं? इसको लेकर नियम क्या है? कितनी मात्रा में सोना लाने पर तस्करी का आरोप लगता है? इस आर्टिकल में यह इन सवालों के जवाब जानेंगे.
पुरुषों के लिए-
20 ग्राम या 50 हजार रुपये तक शुल्क मुक्त
20 से 50 ग्राम पर 3 फीसदी सीमा शुल्क
50 ग्राम से 100 ग्राम पर 6 फीसदी सीमा शुल्क
100 ग्राम से अधिक सोने पर 10 फीसदी सीमा शुल्क
महिलाओं के लिए-
40 ग्राम या 1 लाख रुपये तक सीमा शुल्क मुक्त
40 ग्राम से 100 ग्राम पर 3 फीसदी सीमा शुल्क
100 ग्राम से 200 ग्राम तक 6 फीसदी शुल्क
200 ग्राम से अधिक पर 10 फीसदी सीमा शुल्क
नियमों के मुताबिक, आप सीमा शुल्क चुकाकर सोना विदेश से ला सकते हैं. हालांकि विदेश से आने के बाद हमें एयरपोर्ट अधिकारियों को तय सीमा से अधिक सोना लाने की जानकारी देनी होती है और सीमा शुल्क चुकाना होता है. अगर, सोने की मात्रा छुपाई जाती है तो इसे तस्करी माना जाता है. इस मामले में सजा का प्रावधान है.