लो जी यहाँ IPL नहीं JPL शुरू हो गया: आईपीएल के धूम धड़ाके और रंगीन रौशनी में दिग्गजों को चौके छक्के उड़ाते तो अपने खूब देख लिए लेकिन अब जेल में आईपीएल शुरू हो गया है क्या आपको इसकी खबर है ? उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने नए-नए प्रयोगों के लिए जानी जाती है. कभी जेल में कैदियों के लिए कुंभ स्नान की व्यवस्था की जाती है तो कभी कुछ. इस बार कुछ ऐसा हुआ है, जिससे कैदियों की मौज हो गई है. दरअसल, आईपीएल (IPL) की तर्ज पर मथुरा जेल में जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स भी इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट करने में जुट गए हैं.
देश-दुनिया के लोगों को हर साल आईपीएल का इंतजार रहता है. इस बार भी आईपीएल का खुमार अपने चरम पर है. भारत-पाकिस्तान संघर्ष के चलते आईपीएल कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया था, लेकिन इस बीच मथुरा की जेल में कैदियों के बीच जेपीएल (जेल प्रीमियर लीग) की शुरुआत कर दी गई है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
कैदियों के लिए कराया गया था आयोजन
जेल में कैदियों के लिए जेल प्रशासन कई तरह के आयोजन करवाता रहता है. जैसे उनकी काउंसिलिंग, योग शिविर या अन्य चीजें. कुछ महीनों पहले महाकुंभ के समय जेल में कैदियों को कुंभ स्नान करवाया गया था, जिसमें प्रयागराज से संगम का जल लाकर जेल में कैदियों के नहाने की व्यवस्था की गई थी. इस बार कैदियों की फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाने और मेंटल स्ट्रेस दूर करने के लिए क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है.
मथुरा जेल में कैदियों के बीच जेल प्रीमियर लीग का वीडियो कई सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जमानत का दिन हो और अगले दिन क्रिकेट लीग का फाइनल, तो कैदी क्या करेगा? टीम छोड़ेगा या अगली तारीख लेगा? एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जेल में भी मजे ही मजे, वाह योगी जी वाह. एक यूजर ने लिखा, वाह यूपी पुलिस का जलवा ही अलग है. एक और यूजर ने लिखा, कौन नहीं जाना चाहेगा ऐसी जेल यार….