साइबर ठगों का नया तरीका : आजकल आप जितना डिजिटल हो रहे हैं अपराध करने का तरीका भी उतना ही अनोखा ढंग अपनाया जा रहा है। आपकी मेहनत की कमाई और अकाउंट को कैसे , कब और कौन खाली कर देगा इसका डर साइबर क्राइम के शातिर अपराधियों की वारदातों से और बढ़ता जा रहा है। इस बीच अब साइबर ठगों ने लोगों का बैंक खाता खाली करने के लिए नया तरीका खोज लिया है। इससे वे खासकर महिलाओं को शिकार बना रहे हैं।
अनजान नंबर से आपके फोन पर हाय मम (मां) मैसेज आए तो उत्तर देने की नहीं बल्कि सचेत रहने की जरूरत है। यह साइबर ठगों का नया स्कीम है जिसमें चंद सेकेंड में खाते खाली हो रहे हैं। साइबर ठग खुद को बेटा या बेटी दर्शाकर बातों में फंसा ले रहे हैं। इसके बाद लिंक भेजकर या इंटरनेट बैंकिंग आदि ब्लॉक होने का झांसा देकर मदद मांग रहे हैं।
साइबर पुलिस ने इस तरह के स्कैम से लोगों को सचेत किया है। देश में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि, उत्तराखंड में अभी कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन, साइबर पुलिस ने सभी को इस तरह के मैसेज पर गौर न करने की सलाह दी है। उत्तराखंड में साइबर पुलिस और एक्सपर्ट ने बताया कि अनजान नंबर से कॉल, व्हाट्सएप मैसेज, टेक्स्ट मैसेज में कुछ भी अजीब लगे तो उत्तर न दें। आजकल सबसे आसान है मोबाइल पर व्हाट्सएप, यहाँ साइबर अपराधी टेक्स मैसेज में हाय मम (मां) लिखा मैसेज भेजते है। बहुत से लोग इस पर उत्तर भी दे देते हैं।
मैसेज भेजने वाला ठग उनको अपनी चैटिंग में फंसा लेता है। लोगों को लगता है कि यह उनका बेटा या बेटी ही है। कभी ये कहते हैं कि उनकी इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक हो गई है तो पैसों की जरूरत है। कभी कहा जाता है कि नंबर खो गया है इस नंबर को सेव कर लो और फिर इस पर यूपीआई या अन्य माध्यम से पैसे मंगाते हैं।
कोई ठग लिंक या क्यूआर कोड भेजकर पूरा खाता ही खाली कर रहा है। ऐसे में बहुत ज़रूरी है की आप ऐसे फ्रॉड मैसेज कॉल या चैटिंग से सतर्क रहे और संदेह होने पर पुलिस की सहायता लेकर अपने अकॉउंट को सेफ कर लें।