नहाते समय पेशाब खतरे की घंटी: कई बार लोगों को नहाते समय पेशाब लग जाती है या फिर पानी डालते ही यूरिन पास हो जाती है. कुछ लोगों को शरीर पर पानी डालते ही पेशाब करने की जरूरत महसूस होती है.कई बार यह स्थिति इतनी गंभीर भी हो जाती है कि लोगों के लिए बाथरूम से टॉयलेट जाना भी मुश्किल हो जाता है और वे बाथरूम में ही पेशाब कर देते हैं
दरअसल में हमारा मस्तिष्क और ब्लैडर लगातार एक न्यूरल नेटवर्क के जरिए आपस में एक-दूसरे से बात करते हैं. इसे ब्रेन-ब्लैडर एक्सिस भी कहा जाता है. जैसे जब ब्लैडर यूरिन से पूरी तरह भर जाता है, तब नर्वस सिस्टम सक्रिय होकर शरीर को संकेत देता है कि अब यूरिन पास करने की जरूरत है और ब्लैडर अब और प्रेशर नहीं संभाल सकता है
ऐसे में नहाते हुए बार-बार पेशाब लगने के पीछे ब्लैडर-ब्रेन नेटवर्क से जुड़ी समस्या हो सकती है। ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट ‘द कन्वर्सेशन’ की एक रिपोर्ट की मानें तो जब कोई व्यक्ति शरीर पर ठंडा पानी डालता है तो शरीर का सिम्पैथेटिक नर्वस सिस्टम सक्रिय हो जाता है. ऐसे में आपके शरीर में रक्तचाप या ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है
इसी बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए किडनियां जल्दी-जल्दी फ्लूड को फिल्टर करने का काम करती है. यह प्रक्रिया को immersion diuresis कहा जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान ब्लैडर साधारण से तेज गति से काम करने लगता है और पेशाब भी जल्दी-जल्दी बनता है। हालांकि नहाते समय बार-बार पेशाब आना कुछ बीमारियों का संकेत हो सकता है जैसे- कॉन्स्टिपेशन की समस्या, प्रोस्टेट कैंसर पेल्विक एरिया को किसी वजह से डैमेज पहुंचना. ऐसे में ये समस्या बार-बार होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।