स्मार्ट दून में ऑटोमेटिक पार्किंग का लीजिये फायदा: मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार करने में जुटे जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर देहरादून में आम जनमानस को सुगम सुव्यवस्थित सुविधा मुहैया कराने को लेकर जनपद के समस्त क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में डीएम के brainchaild automated पार्किंग निर्माण ने रफ्तार पकड़ी है और जल्द ही जनमानस को उसके सुविधा मिलने जा रही है। डीएम ने आधुनिक सुविधा से लैस दो ऑटोमेटेड पार्किंग बनाने का निर्णय लिया हैं। जो कि एक विकसित राज्य की महत्व पूर्ण उपलब्धि हैं।
स्मार्ट सिटी में बढ़ती हुई वाहनों की संख्या से पार्किंग की दबाव को दूर करने के लिए डीएम ने ऑटोमेटिक पार्किंग की नई तरकीब निकाली है जहाँ कम जगह पर अधिक वाहन आसानी से पार्क हो सकें। यही नहीं उन्होंने पार्किंग के निर्माण हेतु हर स्तर पर कार्यों को तेजी से संपादित करवाते हुए, संबंधितों को युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया है । इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री धामी ने किया था जिसके फल-स्वरुप दोनों ऑटोमेटेड पार्किंग बनकर तैयार होने जा रहे हैं, जो कि जल्द ही आम जनमानस को इसका लाभ देने जा रहे हैं।
तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड आउटर, एवं कोरोनेशन अस्पताल पर निर्माण चल रहा है । जनमानस को सुगम सुविधा जुटाने में जिला प्रशासन तत्पर है और ऐन केन स्रोतों से डीएम ने फंड जुटा लिया और उनका आईडिया ऑटोमेटेड पार्किंग ने “गागर में सागर” वाली कथन को साबित कर दिखाया। न्यून लागत और उच्चतम प्रतिफल अब वाहन प्रेमी शहर देहरादून में ऑटोमेटिक पार्किंग का सुविधा आप भी ले सकेंगे। ऑटोमेटिक पार्किंग वाहन सुरक्षा हेतु आधुनिक तकनीक से लैस होंगी।