मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बहराइच में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नेपाल भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें नानपारा क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया।
बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को हुई थी। वह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अभिनेता सलमान खान के करीबी दोस्त माने जाते थे। इस हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली थी। हत्या के बाद से ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा, अनुराग, आकाश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उर्फ ओम और अखिलेश प्रताप सिंह गंडारा क्षेत्र के निवासी हैं। इन आरोपियों को नानपारा के हांड़ा बसहरी इलाके से गिरफ्तार किया गया। पहले भी इस क्षेत्र से तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे।
यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को बहराइच जिले के नानपारा इलाके में चार वाहनों के साथ डेरा डालकर इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। आरोपियों के नेपाल भागने की सूचना मिलने पर टीम ने उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को नानपारा कोतवाली लाया गया, और फिर उन्हें मुंबई पुलिस के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में एसटीएफ के उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी, मुंबई क्राइम ब्रांच के निरीक्षक सुनील पवार और जितेंद्र भारती समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
इसके अलावा, इससे पहले भी गंडारा से धर्मराज कश्यप समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से कोई टिप्पणी नहीं की है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही मुंबई पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए निरंतर काम कर रही थी।