अहमदाबाद विमान हादसे पर बिफरे सुब्रमण्यम स्वामी, बोले- ‘अब बहुत हो चुका’ : गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एयर इंडिया का पैसेंजर विमाग बोइंग 737 क्रैश हादसे का शिकार हो गया है। इस विमान में 242 लोग सवार थे। जिनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का नाम भी शामिल है। उनके अलावा इस फ्लाइट में बीजेपी के कई नेता भी मौजूद थे। अब इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने इस हादसे को लेकर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उड्डयन मंत्री नायडू से इस्तीफा मांग लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा –
1950 के दशक में जब रेल पटरी से उतर गई थी, तब लाल बहादुर शास्त्री ने इस्तीफा दे दिया था। उसी नैतिकता के आधार पर मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू से इस्तीफा देने की मांग करता हूं ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो सके। मोदी और उनके साथी अब तक जो कुछ भी कर रहे हैं, वह सिर्फ दिखावा है, जिसे रोकना होगा।
हादसा अहमदाबाद में टेकऑफ के समय हुआ। माना जा रहा है कि विमान का पिछला हिस्सा एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकरा गया था जिससे यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। बताया जा रहा है कि विमान 242 यात्री सवार थे। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसा मेघानीनगर के पास हुआ है। एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है।गौरतलब है कि, यह विमान अहमदाबाद के सिवल अस्पताल पर क्रैश हो गया। इस हादसे के बाद अहमदाबाद मे मेडिकल इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। सरकारी के साथ प्राइवेट डॉक्टरों से भी सिविल अस्पताल में आकर घायलों को सेवा देने की अपील की गई है।
अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया।बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की डिज़ाइन की गई जीवन अवधि 44,000 उड़ान चक्र है। यानी जो 30 से 50 वर्षों की संभावित लाइफ बताती है। जबकि अधिकांश वाणिज्यिक जेट इतने लंबे समय तक सेवा में नहीं रहते हैं। 787 की मजबूती बेड़े और सेवानिवृत्ति योजना में अधिक लचीलापन प्रदान करती है। अहमदाबाद में गिरा प्लेन सिर्फ साढे 11 साल पुराना था।